logo

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।

*सूचना भवन दुमका*
*जिला जनसंपर्क कार्यालय दुमका*
=======================
*दिनांक-30 जनवरी 2024*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-049*
=======================
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्रत्येक दिन अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वालों के वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।समीक्षा के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले माह 846 वाहनों की जांच की गयी एवं 4 वाहनों पर ओवरलोडिंग हेतु जुर्माना भी किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं हो,इसे सुनिश्चित करें।स्वीकृत लीज क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से खनन करने वालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया है।

इस दौरान जानकारी दी गयी कि वर्तमान में सरैयाहाट,शिकारीपाड़ा तथा रानेश्वर में चेकपोस्ट लगाया गया है।जहाँ वाहनों की जांच की जा रही है।उपायुक्त ने निदेश दिया कि बादलपाड़ा,पंचवाहिनी, हरिनसिंगा एवं अमडीहा में अवैध कोयला खदानों को चिन्हित करते हुए डोजरिंग करने का निदेश दिया है।

जानकारी दी गयी कि 1-4-23 से 29-1-24 तक अवैध परिवहन के मामले में 53 वाहनों से 1397935 रुपये की वसूली की गयी है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक,वन प्रमंडल पदाधिकारी,थाना प्रभारी,अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
==========================
*#team prd (dumka)*

10
2776 views